हिमाचल: प्रदेश के चुराह से भाजपा विधायक हंसराज पर एक युवती ने अश्लील चैट अश्लील चैटिंग करने को लेकर मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को दी शिकायत में लड़की ने अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता जाहिर की है। इसको लेकर लड़की ने महिला थाना में भी एफआईआर दर्ज करवा दी है। पुलिस ने लड़की की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करके आगामी जांच भी शुरू कर दी है।
इस मामले को लेकर चुराह के विधायक हंसराज का बयान भी सामने आया है। विधायक ने कहा मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।यह एक राजनीतिक साजिश है और इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है।
पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। अपनी शिकायत में पीड़िता ने कहा कि ये नेता लोग बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाई की बात करते हैं और दूसरी तरफ बेटी को ही प्रताड़ित करते हैं. इसलिये मैं हाथ जोड़कर न्याय की गुहार लगा रही हूं, मुझे न्याय मिले।
पीड़िता की शिकायत पर महिला पुलिस थाना चंबा में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 75 और 351(2) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। गौरतलब है कि पुलिस ने ये एफआईआर बीते 9 अगस्त को की थी।