शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को देहरा के शहीद भुवनेश डोगरा ग्राउंड में 15 अगस्त के दिन तिरंगा फहराने से रोकने के लिए अलगाववादी संगठन ने धमकी दी है। संगठन के प्रमुख गुरवतवंत पन्नू की ओर से लोगों के मोबाइल पर धमकी वाले फोन आ रहे हैं। उपायुक्त कांगड़ा और एसडीएम को भी धमकी भरी कॉल आई हैं। इससे पहले भी यह संगठन कई बार धमकियां दे चुका है।गगरेट के विधायक राकेश कालिया को मुख्यमंत्री की हत्या और स्वतंत्रता दिवस पर बम विस्फोट की धमकी भरी फोन कॉल आई है। सिख फॉर जस्टिस के नाम से यह धमकी भरा फोन किया गया है। विधायक की तरफ से इस संबंध में अंजान व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया है। जानकारी के अनुसार विधायक राकेश कालिया ने पुलिस में अंजान व्यक्ति के विरुद्ध शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मंगलवार को सुबह उनके नंबर पर कॉल आई थी। जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को सिख फॉर जस्टिस संस्था का प्रमुख बताते हुए धमकी दी। देहरा के डोगरा मैदान को खालिस्तान का इलाका बताया और वहां स्वतंत्रता दिवस मनाने अथवा राष्ट्रीय ध्वज फहराने पर मुख्यमंत्री की हत्या और बम विस्फोट की धमकी दी। विधायक ने संस्था के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि सिख फॉर जस्टिस संस्था देश एवं देश की सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है। एसपी ऊना राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने विधायक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।