ताज़ा समाचार

विक्रमादित्य सिंह ने मनीष सिसोदिया को दी बधाई

शिमला: लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से बेल मिलने पर हार्दिक बधाई दी है। सोशल मीडिया में विक्रमादित्य सिंह ने लिखा कि ईडी और सीबीआई केंद्र सरकार का बंधुआ मजदूर बनकर रह गए हैं। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को बिना सबूत 18 माह जेल की सलाखों के पीछे रखना मानव अधिकार का उल्लंघन हैं, जिस आधार पर आज उन्हें रिहा किया गया हैं। विक्रमादित्य सिंह ने लिखा कि सिसोदिया की गलती यह थी कि इन्होंने दिल्ली के स्कूलों को देश का सर्वश्रेष्ठ बनाने का प्रयास किया, जो कुछ लोगों को पसंद नहीं आया। विक्रमादित्य ने पोस्ट के अंत में लिखा-सत्यमेव जयते।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed