शिमला: शिमला में पेयजल संकट: भारी बारिश के चलते हो रही है दिक्कत
शिमला: शिमला में पेयजल संकट: भारी बारिश के चलते हो रही है दिक्कत
शिमला: शिमला में भारी बारिश के कारण गिरि, गुम्मा समेत अन्य पेयजल परियोजनाओं में आई गाद से शहर में पानी की समस्या होने लगी है। शहर के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति चौथे दिन में पहुंच गई है। चक्कर, घोड़ा चौकी इलाके में चौथे दिन शुक्रवार शाम 6:00 बजे तक भी पानी की आपूर्ति नहीं मिली थी। संजौली, छोटा शिमला और सेंट्रल जोन में भी तीसरे दिन कई इलाकों में देरी से पानी दिया। इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी है। कंपनी के अनुसार गाद के कारण गिरि से सबसे ज्यादा आपूर्ति बाधित हुई है। कंपनी का दावा है कि शहर में तीसरे दिन पानी की आपूर्ति दी जाएगी।