शिमला : IGMC में स्क्रब टायफस से एक व्यक्ति की मौत

शिमला:हिमाचल में स्क्रब टायफस से इस सीजन की पहली मौत हुई है। यह मौत आईजीएमसी शिमला में हुई है। आईजीएमसी के एमएस डॉक्टर राहुल राव ने बताया पंथाघाटी निवासी छेरिंग टाशी दो अगस्त को स्क्रब टायफस से पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उनका इलाज आईजीएमसी में चल रहा था। इलाज के दौरान शख्स की बुधवार को मौत हो गई। मृतक शख्स की उम्र 91 साल बताई जा रही है। शख्स 29 जुलाई से मेडिकल आईसीयू में उपचाराधीन था और इससे पहले मरीज ने एक निजी अस्पताल में बुखार की जांच करवाई थी। आईजीएमसी में उपचार के दौरान शख्स को मुख्य रूप से बुखार और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।वहीं, मरीज को रक्तचाप, मधुमेह, गुर्दे का रोग और अन्य बीमारियां थी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed