हिमाचल: 1 अगस्त से टीचरों की ट्रांसफर पर रहेगा प्रतिबंध, आदेश जारी

हिमाचल: प्रदेश कैबिनेट की 25 जुलाई को आयोजित हुई बैठक में शैक्षणिक सत्र में टीचरों की ट्रांसफर पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया था। इसके बाद 1 अगस्त से शिक्षकों की ट्रांसफर पर प्रतिबंध लग जाएगा। इस बारे में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं। अब शिक्षा विभाग में हर साल शैक्षणिक सत्र के अंत में ही टीचरों का ट्रांसफर किया जाएगा। ऐसे में अब विंटर वेकेशन स्कूलों में दिसम्बर व समर वेकेशन स्कूलों में मार्च महीने में टीचरों के तबादले हो सकेंगे।

वहीं स्कूलों में स्टाफ की कमी को दूर करने को लेकर 99 स्कूलों को बंद किया जाएगा। इनमें 89 राजकीय प्राथमिक स्कूल व 10 माध्यमिक स्कूल शामिल हैं। इन स्कूलों में एक भी छात्र नहीं है। इसके अलावा 2 किलोमीटर के दायरे में राजकीय प्राथमिक स्कूलों और 3 किलोमीटर के दायरे के राजकीय माध्यमिक स्कूलों में पांच और इससे कम छात्रों की संख्या वाले स्कूलों को मर्ज किया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed