मण्डी: वन कर्मियों पर ट्रक से मारने की कोशिश; पुलिस ने पंडोह में पकड़ा आरोपी

मण्डी: वन विभाग और पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई अमल में लाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने देवदार की लकड़ी से भरे एक ट्रक को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली कि मलाणा से देवदार की लकड़ी को अवैध रूप से एक ट्रक में ले जाया जा रहा है। टीम ने सूचना मिलते ही ट्रक का पीछा करना शुरू कर दिया। इस दौरान चालक ने विभाग के रेंज ऑफिसर और अन्य कर्मियों पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास भी किया, लेकिन वे अपनी जान बचाने में सफल रहे।

इस दौरान ट्रक चालक ने भुंतर और औट में पुलिस के नाकों को भी तोड़ दिया। औट में 2 पुलिस कर्मियों ने छलांग लगा कर अपनी जान बचाई, हालांकि उन्हें कुछ चोटें आई हैं। वन विभाग की टीम लगातार ट्रक का पीछा कर रही थी और आखिकार पंडोह में पुलिस ने ट्रक को रोकने में सफलता प्राप्त की। ट्रक से देवदार के 23 स्लीपर बरामद किए गए, जिनकी कीमत लाखों में है। इस दौरान ट्रक चालक ने पुलिस को चकमा देकर भागने की भी कोशिश की लेकिन उसे कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया गया। मामले की जानकारी वन परिक्षेत्र अधिकारी कसोल कुल्लू जोगराज ने दी है। उन्हाेंने बताया कि वन विभाग ने लकड़ी और ट्रक को कब्जे में ले लिया है। मामले की तफ्तीश जारी है और यह निर्णय किया जाना बाकी है कि मामला किस थाने के तहत दर्ज किया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed