शिमला: दृष्टि बाधित संघ ने किया सचिवालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर चक्का जाम

शिमला : प्रदेश सचिवालय के बाहर बुधवार सुबह दृष्टि बाधित संघ ने अपनी मांगों को लेकर चक्का जाम किया। सड़क पर बैठकर संघ के सदस्यों ने चक्का जाम कर नारेबाजी की। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई। पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को समझाकर सड़क से हटाने का प्रयास भी किया। प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने सचिवालय पहुंचे दृष्टिबाधितों का कहना है कि पिछले 8 महीने से दृष्टिबाधित लगातार विभिन्न विभागों में लंबित पड़ी बैकलॉग कोटा भर्तियों को एक साथ भरने की मांग कर रहे हैं, लेकिन इस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

संघ के सदस्यों ने बताया कि सरकार ने कई बार मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया, लेकिन उन्हें अभी तक वार्ता के लिए नहीं बुलाया गया। संघ के सदस्यों कहा कि यदि सुनवाई नहीं हुई तो 1 से 15 अगस्त तक लगातार चक्का जाम व प्रदर्शन होगा। इसकी जिम्मेदार सरकार की होगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed