शिमला : मार्च 2016 में आयोजित जमा दो की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष बलबीर तेगटा ने आज कहा कि परीक्षा में कुल 101104 विद्यार्थी शामिल हुए थे जिनमें 79411 विद्यार्थी यह परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं जबकि 14299 की विद्यार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम 78.93 प्रतिशत रहा, जो गत वर्ष से 10.29 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2015 में जमा दो का परीक्षा परिणाम 68.64 प्रतिशत रहा था।
मुख्यमत्री वीरभद्र सिंह ने हि.प्र. राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड को 25 दिनों के भीतर परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्कूलों में उच्च शिक्षा में सुधार के कारण अच्छा परिणाम आया है। उन्होंने कहा कि राज्य शिक्षा बोर्ड देश के बोर्डों में से ऐसा पहला बोर्ड है, जिसमें बहुत ही कम समय के भीतर परीक्षा परिणाम घोषित किया हैए जिसके लिए उन्होंने बोर्ड का स्टाफ के प्रयासों की सराहना की है।
बोर्ड के सचिव श्रवण मांटा ने कहा कि जो विद्यार्थी अपने पेपरों का पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं वे ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्हें इसके लिए 400 रुपये प्रति शीट पुनर्मूल्यांकन शुल्क भरना होगा और री-चैकिंग के लिए 300 रुपये 9 मई, 2016 तक उनके सम्बन्धित स्कूलों के प्रधानाचार्य के माध्यम से भेजने होंगे। उन्होंने कहा कि ऑफलाईन आवेदन पत्र स्वीकृत नहीं किए जाएंगे और जिन विद्यार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है वे जून, 2016 में आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। ऐसे विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम घोषित होने के एक माह के भीतर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।