प्रदेश सरकार जश्न मनाने से पहले श्वेतपत्र करे जारी : विक्रमादित्य

कंगना रनौत के बयान के बाद विक्रमादित्य सिंह बोले – हमें मिलने के लिए आधार कार्ड की जरूरत नहीं..

शिमला: मण्डी सांसद कंगना रनौत के बयान पर कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने तंज कसा है। विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल लिखा कि हमें मिलने के लिए किसी को भी आधार कार्ड की जरूरत नहीं है। प्रदेश के किसी भी कोने से कोई भी हमें अपने कार्य के लिए मिल सकता है।

मंडी सांसद कंगना रनौत ने बुधवार को कहा था कि मुझसे मिलने आने वाले के पास मंडी क्षेत्र का आधार कार्ड होना चाहिए। काम भी चिट्ठी पर होना जरूरी है, ताकि असुविधा न हो। कई बार टूरिस्ट आ जाते हैं, इससे आम लोगों को असुविधा होती है। अब इसी बयान पर कैबिनेट मंत्री और कंगना के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ चुके विक्रमादित्य सिंह ने तंज कसा है।

 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed