हिमाचल: मिल्कफेड का 50 महंगा हुआ देसी घी, मक्खन और पनीर…

हिमाचल: प्रदेश मिल्क फेडरेशन ने दूध, घी, मक्खन समेत अन्य उत्पादों के दाम बढ़ा दिए हैं। मिल्कफेड का देसी घी अब 50 रुपये महंगा हो गया है। प्लास्टिक पाउच में मिलने वाला जो घी अब तक 650 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलता था वो अब ग्राहकों को 700 रुपये में मिलेगा। वहीं टीन के डिब्बे में मिलने वाला घी के दाम अब 660 रुपये से बढ़कर 710 रुपये लीटर हो गए हैं। आधे किलो की पैकिंग में मिलने वाला मक्खन 275 रुपये से बढ़कर 290 रुपये का हो गया है, यानी एक किलो मक्खन पर सीधे 30 रुपये बढ़ गए हैं। मिल्क फेडरेशन ने पैकेट वाले दूध की कीमत में 4 रुपये की बढ़ोतरी की है। जो अब 60 रुपये लीटर की बजाय 64 रुपये लीटर में मिलेगा। वहीं 200 ग्राम पनीर का 74 रुपये वाला पैकेट अब आपको 80 रुपये में मिलेगा। जबकि खुला पनीर 375 की बजाय 390 रुपये का मिलेगा।

 हिम खोया, बटर मिल्क, हिम दही, खुला दही, दूध पैकेट, फ्लेवर वाला दूध उत्पाद के दाम में बढ़ोतरी नहीं की गई है

सम्बंधित समाचार

Comments are closed