कांगड़ा: राष्ट्रीय राजमार्ग पठानकोट-मंडी में उपमंडल पालमपुर के भट्टू के पास एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई है। युवक की मौत कार व बाइक की टक्कर से हुई है। मृतक की पहचान अविनाश राणा (24) पुत्र अनिल राणा निवासी भट्टू के रूप में हुई है। मृतक युवक सुलह विधानसभा के भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष मोनिका राणा का बेटा है। जानकारी के अनुसार भट्टू के पास एक कार और बाइक की टक्कर हो गई। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल हुए युवक को पालमपुर ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत को देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। टांडा जाते हुए अविनाश राणा की रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।