सुंदरनगर : पंजाब के अमृतसर से मनाली घूमने आए पर्यटक की सुंदरनगर में तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार निशान सिंह (31) पुत्र यादविंदर सिंह निवासी खिलचियां, तहसील बाबा बकाला, जिला अमृतसर दोस्तों के साथ मनाली घूमने आया था। शुक्रवार को वह सुंदरनगर के एक निजी होटल में ठहरे हुए थे। रात को निशान सिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई। उसे सुंदरनगर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने निशान सिंह को मृत करार दे दिया।डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों सौंप दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही है।