कांगड़ा : HRTC चालक की हार्ट अटैक से मौत

कांगड़ा : कांगड़ा जिला का एक ड्राइवर दौलतपुर चौक पर बस लेकर जब पहुंचा तो अचानक उसकी तबीयत खराब होने लगी। उन्हें तुरंत दौलतपुर चौक के सामुदायिक अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक संजीव कुमार बढ़हार कांगड़ा का रहना वाला था और एचआरटीसी संसारपुर टैरस डिपो में तैनात था और रोज की तरह बस लेकर देहरा से 3:40 मिनट पर चला व करीब 7:45 मिनट पर दौलतपुर चौक पहुंचने पर उसकी तबीयत खराब होने लगी जिसके चलते उसे स्थानीय चालकों व परिचालकों द्वारा अस्पताल ले जाया गया और इलाज शुरू करवाया गया। रात्रि करीब 11 बजे संजीव कुमार ने अंतिम सांस ली। जानकारी के अनुसार चालक की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed