सौगात : नए साल पर शिमला आने वाली तीन ट्रेनें बाबा भलखू रेल संग्रहालय तक होगी शुरू

शिमला पहुंची तीन दिन के बाद ट्रेनें

शिमला: कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर तीन दिनों के बाद मंगलवार को सभी ट्रेनों शिमला पहुंची। सोमवार को सभी सात ट्रेनें तय समय पर शिमला पहुंचीं। सोमवार दोपहर के बाद तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा ट्रेनों को चलाने की अनुमति के बाद सबसे पहले ट्रॉली इसके बाद इंजन को इस पुल से गुजारा गया। इनका सफल ट्रायल होने के बाद हिमालयन क्वीन ट्रेन इस पुल से गुजरकर शिमला रेलवे स्टेशन तक पहुंची।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed