शिमला: डीएवी राष्ट्रीय खेल के अंतर्गत एच पी जॉन A क्लस्टर स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता को दयानन्द पब्लिक स्कूल द्वारा इंदिरा गांधी खेल परिसर में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में डीएवी लक्कड बाजार, डीएवी बरमाना, डीएवी शोधी, डीएवी टूटू और मेजबान टीम दयानन्द

शिमला: बैडमिंटन में दयानन्द और शूटिंग में न्यू शिमला के छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन
पब्लिक स्कूल ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अनुपम प्रधानाचार्या दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला द्वारा किया गया। छात्रों द्वारा गायत्री मंत्र व शपथ द्वारा प्रतियोगिता प्रारम्भ की गई। अंडर 14 छात्र वर्ग में डीएवी शोघी प्रथम और दयानन्द पब्लिक स्कूल दूसरे स्थान पर, डीएवी लक्कड बाजार तीसरे स्थान पर रहा, वहीं अंडर 14 छात्रा वर्ग में दयानन्द पब्लिक स्कूल शिमला प्रथम और डीएवी शोघी दूसरे स्थान पर रहा, और डीएवी लक्कड बाजार तीसरे स्थान पर रहा। अंडर 17 छात्रा वर्ग में दयानन्द पब्लिक स्कूल प्रथम स्थान पर रहा और इसी के छात्र वर्ग में डीएवी टूटू प्रथम, डीएवी लक्कड़ बाजार दूसरे और डीएवी बरमाना तीसरे स्थान पर रहा। विजेता टीम को ट्रॉफी और मेडल से सम्मानित किया गया।
शूटिंग में दयानन्द पब्लिक स्कूल शिमला, डीएवी न्यू शिमला और डीएवी लक्कड़ बाजार के प्रतिभागियों ने भाग लिया। अंडर 14 पिस्टल छात्रा लक्कड़ बाजार, छात्र वर्ग में दयानन्द, एयर पिस्टल में अंडर 14 में न्यू शिमला प्रथम, दयानन्द दूसरे स्थान पर, अंडर 17 पुरुष वर्ग में न्यू शिमला प्रथम, अंडर 17 छात्रा वर्ग में न्यू शिमला प्रथम, एयर पिस्टल अंडर 19 छात्र वर्ग में न्यू शिमला और ओपन एयर राइफल में न्यू शिमला प्रथम रहा। शूटिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ डीएवी न्यू शिमला ओवर ऑल चैम्पियन बना। छात्रों को मेडल केसाथ सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या अनुपम ने सभी प्रतिभागियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना की, विजेता टीमों को शुभकामनाएं व अन्य प्रतिभागियों को निरन्तर प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया।