प्रदेश में मौसम के फिर बिगड़ने की संभावना

हिमाचल: प्रदेश में 19 से बारिश के आसार, गर्मी से मिल सकती है राहत

हिमाचल:  प्रदेश में लगातार बढ़ती गर्मी से लोग परेशान हो गए हैं। आठ जिले लू की चपेट में हैं। मौसम केंद्र शिमला ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में भीषण लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, मंडी और सिरमौर जिलों के कुछ क्षेत्रों के लिए जारी किया गया है। इसके अलावा कांगड़ा, सोलन, कुल्लू और शिमला के कुछ क्षेत्रों में भी गर्म हवाएं चल सकती हैं।  प्रदेश के कई क्षेत्रों में 19 अप्रैल के बाद बारिश हो सकती है। प्रदेशभर के कुछ स्थानों पर 19 से 21 जून तक बारिश के आसार हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed