मण्डी: सुंदरनगर के जरल में मकान में लगी आग , 11 मवेशी जिंदा जले
मण्डी: सुंदरनगर के जरल में मकान में लगी आग , 11 मवेशी जिंदा जले
मण्डी: सुंदरनगर उपमंडल की पिछड़ी व दुर्गम ग्राम पंचायत जरल के जरल गांव में दो मंजिला स्लेटनुमा मकान व साथ लगती गोशाला आगजनी के कारण जलकर राख हो गए हैं। जानकारी के अनुसार निहरी तहसील के जरल गांव में रविवार सुबह डाबर राम पुत्र आदम राम के पारिवारिक सदस्य खेतों में काम पर गए थे, इसी दौरान पीछे से उनके घर में अचानक से आग लग गई। सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घर के अंदर मौजूद दो बच्चों व एक बुजुर्ग महिला को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन निचली मंजिल में बंधी 11 भेड़-बकरियों जिंदा ही जल गई। ग्रामीणों व दमकल विभाग की टीम ने आग काबू पाने का काफी मशक्कत की, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। आगजनी की इस घटना में पीड़ित परिवार को लाखों का नुकसान हुआ बताया जा रहा है। आगजनी में घर के अंदर रखा सारा सामान जल गया है। मकान में परिवार के करीब 10 सदस्य रहते थे। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि प्रभावित परिवार को हर संभव मदद की जाए।