मण्डी: गांव सैंठी में हजारों की नगदी और सामान चोरी
मण्डी: गांव सैंठी में हजारों की नगदी और सामान चोरी
मण्डी: जिला मण्डी के लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत ममाण-बनान्दर के गांव सैंठी में दो घरों में चोर सेंध लगाकर हजारों की नगदी और सामान को चुरा ले गए हैं। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सैंठी निवासी जगदीश चंद के घर से देर रात चोरों ने ताले तोड़कर कमरे में रखी आलमारियों और घर में रखी कई चीजों को उड़ा कर ले गए हैं। जबकि मकान मालिक के भाई ज्ञान चंद राणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका भाई जगदीश चंद अपने परिवार के साथ लुधियाना में परिवार के साथ रहते हैं। ज्ञानचंद ने बताया कि उनके घर के ताले तोड़कर सामान को उथल-फुथल कर बर्तन और घर में रखी गई गिफ्ट को भी कर उड़ा ले गए हैं। इसकी सूचना उन्होंने स्थानीय पुलिस चौकी लडभड़ोल को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस चौकी लडभड़ोल टीम के प्रभारी अनिल कटोच ने मौके का जायजा लिया और चोरी का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।