नाहन: सिरमौर कालाअंब थाने में तैनात हेड कांस्टेबल के लापता होने का मामले में हेड कांस्टेबल के परिजनों सहित ग्रामीणों ने डीसी कार्यालय पर धरना दिया। वहीं एसपी के खिलाफ नारेबाजी की। जिला के एडीएम एलआर वर्मा के समक्ष भी परिजनों सहित ग्रामीणों ने पुलिस कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े किए हैं। यही नहीं परिजनों व ग्रामीणों ने जिला पुलिस के किसी भी अधिकारी से मामले की जांच न करवाकर सीधे उच्च स्तर पर जांच करवाने की मांग जिला प्रशासन से की है। धरने में शामिल लोगों ने एसपी पर लापता हेड कान्स्टेबल जसबीर सैनी को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही परिजनों ने एडीएम सिरमौर एलआर के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भी भेजा।
लापता कांस्टेबल जसवीर सैनी की पत्नी ने बताया कि वीडियो बनाने के बाद उनकी मेरे साथ बात हुई थी। उन्होंने फोन पर एसपी ऑफिस में प्रताड़ित करने की बात कही थी।उसके बाद उनसे उनकी कोई बातचीत नहीं हुई। रात 11 बजे के करीब वो काला अंब थाना से निकल गए थे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद परिवार ने उनके साथ संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अगले दिन सुबह 11 बजे थाना में फोन करने के बाद उन्हें पति के लापता होने की बात पता चली, लेकिन थाने की ओर से उन्हें उनके लापता होने की कोई सूचना नहीं दी गई थी। कांस्टेबल की पत्नी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू से मामले में हस्तक्षेप करने गुहार लगाई है।
बता दें सिरमौर पुलिस के एक हेड कांस्टेबल का वीडियो सामने आया है। वीडियो में हेड कांस्टेबल एक मामले में पीड़ितों व अपने अधिकारियों पर आरोप लगा रहा है और मानसिक तनाव होने की बात करते नजर आ रहा है साथ इस्तीफा देने की भी बात कही है। इसके बाद से ही जसवीर लापता चल रहा है।
सिरमौर पुलिस की तरफ से भी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया गया है।
अतिरिक पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने बीते कल ही लापता पुलिसकर्मी की रिपोर्ट कालाअंब पुलिस थाना में दर्ज की थी। पांच टीमें सिरमौर पुलिस की लापता पुलिस कर्मी की तलाश में लगी है। परिजनों ने मांग की है कि उक्त मामले की जांच विशेष टीम गठित कर करवाई जाए। जिसको लेकर विभाग के उच्च अधिकारियों ने मामला सीआईडी क्राइम को सौंप दिया है अब आगामी कार्रवाई सीआईडी क्राइम मामले में करेगी।

सिरमौर: लापता हैड कांस्टेबल के परिजनों का DC ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन; कांस्टेबल की पत्नी ने CM से मामले में हस्तक्षेप करने की लगाई गुहार