शिमला: राजधानी शिमला में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने सोमवार सुबह प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय को सील कर दिया गया। इससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि शिमला के चक्कर स्थित कोर्ट के फैसले के बाद केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की ओर से यह कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के भवन में चल रहे उपनिदेशक कार्यालय को खाली करवाने के संपदा अधिकारी के फैसले को लेकर न्यायालय में अपील दायर की थी, जो खारिज हो गई। इस पर केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के संपदा अधिकारी ने सोमवार सुबह पुलिस के साथ पहुंचकर उपनिदेशक कार्यालय को ताले जड़ दिए।
कार्यालय को सील किए जाने की कार्रवाई के बाद निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने कार्यालय से पूरे स्टाफ को निदेशालय में रिपोर्ट करने को कहा गया है। विभाग कार्यालय के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करेगा, मगर कार्यालय से दस्तावेज और फाइलें न्यायालय के आदेशों के बाद ही नए कार्यालय में शिफ्ट हो सकेंगी। इससे जिले भर के 1,600 से अधिक प्राथमिक और चार सौ माध्यमिक स्तर के स्कूलों में मिड डे मील सहित यहां तैनात करीब आठ हजार से नौ हजार शिक्षकों के रूटीन कार्य को निपटाया जा सकेगा। कार्रवाई को लेकर शिक्षा निदेशालय अब उच्च न्यायालय जाएगा।