मनाली : मध्यप्रदेश से मनाली घूमने पहुंची युवती की हत्या का मामला सामने आया है। पर्यटन नगरी मनाली के गोंपा रोड स्थित एक निजी होटल में ठहरी युवती की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच के आधार पर उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। हरियाणा निवासी युवक से पुलिस युवती की हत्या किए जाने की वजह पता कर रही है। युवती के गले में मिले निशान से आशंका जताई जा रही है कि गला घोंटकर उसे मारा गया। असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी।
मध्यप्रदेश के भोपाल निवासी शीतल 13 मई को हरियाणा के विनोद के साथ घूमने मनाली पहुंचीं। यहां होटल में सिर्फ युवती का आधारकार्ड पंजीकृत किया गया था। 14 मई को दोनों सिस्सू घूमने गए। शाम को वापस आए तो खाना कमरे में ही मंगवाया। 15 मई यानी बुधवार की शाम को युवक ने होटल मैनेजर से वोल्वो बस स्टैंड जाने के लिए टैक्सी मंगवाई। कुछ देर में टैक्सी पहुंच गई तो विनोद अकेला ही सामान टैक्सी में डालने लगा। होटल स्टाफ ने जब युवती के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह लेह गई है। इस दौरान होटल के स्टाफ को एक बैग बहुत भारी प्रतीत हुआ। जब पूछा कि बैग भारी क्यों है तो आरोपी मौके से भाग या। होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। बैग को खोला तो उसमें युवती का शव बरामद पड़ा था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल से भागे युवक को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर दी।
डीएसपी केडी शर्मा और एसएचओ मुकेश राठौर और अन्य पुलिस कर्मी आरोपी को पकड़ने के लिए जुट गए। इस दौरान पुलिस ने झीड़ी में एचआरटीसी की बस में आरोपी दबोच लिया गया। आरोपी की पहचान विनोद ठाकुर निवासी असावटा मोड़, पलवल, हरियाणा के रूप में हुई है। एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी से पूछताछ कर कारणों का पता लगाया जा रहा है।