शिमला: दयानन्द पब्लिक स्कूल का बारहवीं कक्षा परिणाम शत प्रतिशत: कनक ने 97.4% लेकर किया टॉप

 प्रधानाचार्या ने सभी, अध्यापकों, छात्रों और अभिभावकों को बेहतरीन परीणाम के लिए दी शुभकामनाएं

शिमला:  सीबीएसई बारहवीं कक्षा का वार्षिक परिणाम आते ही स्कूल परिसर में खुशी की लहर छा गई। शिमला जिला के प्रतिष्ठित विद्यालय दयानन्द पब्लिक स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा । विद्यालय स्तर कनक अहलावत (कला संकाय) ने 97.4% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, ख्याति भारद्वाज (विज्ञान संकाय) 96.6% अंक सहित द्वितीय स्थान, रिया शर्मा (विज्ञान संकाय) ने 96.2 लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया । कला संकाय में कनक अहलावत ने 97.4% अंक लेकर प्रथम स्थान, दामिनी ने 95.2 लेकर दूसरा स्थान और सक्षम शर्मा ने 94.8% अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया । विज्ञान संकाय (Medical) में ख्याति भारद्वाज ने 96.6 अंक लेकर प्रथम, आर्यन शर्मा, अनुष्का 95.2% दूसरा, मुस्कान अत्री 94.6% अंक सहित तीसरे स्थान पर रहीं। विज्ञान संकाय (Non Medical) में रिया शर्मा 96.2% के साथ प्रथम, मंथन चैहान 95.8 दूसरे और अर्पिता 94% के साथ तीसरे स्थान पर रहे। वाणिज्य विषय में जीवल चौहान ने 93.6% प्रथम, पार्थ अवस्थी 92% दूसरे स्थान और हरलीन कौर ने 91.8% के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। 28 छात्रों ने 90% से अधिक अंक, 43 छात्रों ने 80% से अधिक अंक, 34 छात्रों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त किए। सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। परिणाम आते ही छात्र विद्यालय परिसर पंहुचे, प्रधानाचार्या ने सभी, अध्यापकों, छात्रों और अभिभावकों को बेहतरीन परीणाम के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निरन्तर प्रयासरत रहें और भविष्य में प्रगति की राह पर अग्रसर रहें।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed