शिमला: दयानन्द पब्लिक स्कूल ने छात्रों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया अलंकरण समारोह

नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई कि वे अपने निर्धारित कर्तव्यों को पूर्ण रूप से सत्यनिष्ठा के साथ निभाएंगे

विद्यालय के छह सदनों के सभी सदन हेड और वॉयस को बैज से किया सम्मानित 

प्रधानाचार्या अनुपम ने नवनिर्वाचित छात्रों को दी शुभकामनाएं;  कहा –  संघर्ष का रास्ता कठिन, लेकिन इसी राह पर चलते हुए हम अपने व्यक्तित्व को निखारते हैं

शिमला: दयानन्द पब्लिक स्कूल शिमला के द्वारा आज अलंकरण समारोह का हर्षोल्लास से आयोजन किया गया। अलंकरण समारोह केवल उपाधियाँ प्रदान करने के बारे में नहीं है, बल्कि छात्रों को जिम्मेदारियाँ प्रदान करने, स्कूल का प्रभार लेने और अपने नेतृत्व और निर्णय लेने के कौशल, संचार और टीम वर्क के साथ इसे उस ऊँचाई तक ले जाने के बारे में है जो वे चाहते हैं। दयानन्द पब्लिक स्कूल दी मॉल शिमला में छात्रों को सम्मानित करने के लिए अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई कि वे सब अपने निर्धारित कर्तव्यों को पूर्ण रूप से सत्यनिष्ठा के साथ निभाएंगे।

विद्यालय के छह सदनों के सभी सदन हेड और वॉयस को बैज से सम्मानित किया गया। टैगोर सदन में यजुशी शर्मा को कैप्टन और आन्या को वॉयस कैप्टन, शिवजी सदन में संदली काला को कैप्टन और वत्सल को वॉयस कैप्टन, अशोका सदन में समीका को कैप्टन और शौर्य वालिया को वॉयस कैप्टन, विवेकानंद सदन से वंश कौशल को कैप्टन, प्रियंवदा को वॉयस कैप्टन, भगत सिंह सदन से वर्णिका चौहान को कैप्टन, प्रिया शर्मा को वॉयस कैप्टन, लक्ष्मी बाई सदन में कनक राणा को कैप्टन और आदित्य शर्मा को वॉयस कैप्टन का दायित्व सौंपा गया। इसके अतिरिक्त इँको क्लब का दायित्व कृशांश शर्मा और संचित को, सांस्कृतिक गतिविधियों का दायित्व काव्या शर्मा, दिव्य और रूहानी को, खेल प्रभार का दायित्व सूर्यांश और अंश ठाकुर को, विद्यालय अनुशासन के लिए स्ताक्षी, सेवित, लवनीश, आयना, आरुष, यश तंवर को चयनित किया गया। ट्रैफिक प्रबंध हेतु प्रजव्ल, दीपशिखा, श्रृष्टि, जैस्मीन, साध्वी, निकुंज, सोनम, पलक, आरव अदिति और प्रबल को चुना गया। प्रातः कालीन प्रार्थना सभा हेतु आर्यन, सात्विक, शौर्य भाटिया, शिवांशु, रूद्राक्ष, आकर्ष, स्वरित, तरुणव, शौर्य ठाकुर, यजस और सक्षम को जिम्मा सौंपा गया। स्काउट गाईड के छात्रों की टोली ने भी गणवेश सहित इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जो सभी के आकर्षण का केंद्र बना रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्या अनुपम ने नवनिर्वाचित छात्रों को बधाईयाँ दी तथा छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि संघर्ष का रास्ता कठिन है, लेकिन इसी राह पर चलते हुए हम अपने व्यक्तित्व को निखारते हैं। छात्र अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएं और इन कार्यों के माध्यम से स्वयं को भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार करें

सम्बंधित समाचार

Comments are closed