शिमला: हीटर पर गिरने से व्यक्ति की मौत

शिमला : राजधानी शिमला में मण्डी के एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई है। जानकारी अनुसार व्यक्ति जलते हुए हीटर पर गिर पड़ा, जिस वजह से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का नाम कृष्ण कुमार (53) बताया जा रहा है जो शिमला के कसुम्पटी में किराए के मकान में अकेला रहता था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों सौंप दिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।

हादसा छोटा शिमला थाना अंतर्गत उपनगर कसुम्पटी में पेश आया। कृष्ण चंद अविवाहित था और कसुम्पटी में अकेले रहता था। गुरुवार को स्थानीय दुकानदार ने एक युवक को कृष्ण चंद के कमरे में सामान छोड़ने के लिए भेजा था। उनसे देखा कि कृष्ण कमरे में हीटर पर गिरा हुआ था। इस पर उसने मकान मालिक को सूचित किया और फिर पुलिस को बुलाया। व्यक्ति पहले शिमला में टैक्सी चालक था, लेकिन कुछ समय से वह कोई काम नहीं कर रहा था। उसका शव कमरे में आंशिक रूप से झुलसा हुआ बरामद हुआ। वह हीटर पर गिरा हुआ था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार को उन्हें सूचना मिली की कृष्ण कुमार अपने कमरे में मृत पड़ा है, मौके पर पहुंच कर व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर IGMC लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद माना जा रहा है कि शायद हार्ट अटैक आने की वजह से कृष्ण कुमार हीटर पर गिर पड़ा और करंट व जलने से उसकी मौत हो गई। मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही कर पाएगी।

 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed