18 मार्च से शिमला, सोलन, सिरमौर व किन्नौर के युवाओं के लिए भर्ती

रामपुर बुशहर में मध्य अप्रैल में होगा सैन्य मेले का आयोजन

नई दिल्ली: विगत वर्ष की भांति भारतीय सेना इस वर्ष भी रामपुर बुशहर के जी बी पंत कालेज ग्राउड में सैन्य प्रर्दषनी एव सैन्य मेले का भव्य आयोजन 16 से 18 अप्रैल को करेगी। यह जानकारी देते हुये ट्राइपीक ब्रिगेड के सैन्य अधिकारियों ने बताया कि इस बार प्रर्दषनी में सेना अपने नवीनतम अस्त्र शस्त्रो, उपकरणों, बैण्ड डिस्पले विभिन्न तरह की सैन्य ड्रिल, सिख मार्षल डांस, गतका, सैन्य डाग शो, घुडसवारी एवं सेना में शमिल होने के तरीको की जानकारी प्रभावी ढ़ग से देगी। विगत कई वर्षो से भारतीय सेना कुल्लू, किन्नौर एवं षिमला जिले के छात्र, छात्राओ एव नवयुवको के लिये कालेज ग्रंाउड में सैन्य मेले का आयोजन करती आ रही है । इस मेले के माघ्यम से सेना छात्र छात्राओ नवयुवको एंव आम जन मानस को अपनी कार्य प्रणाली, राहत एवं आपदा प्रंबधन संचलनात्मक गतिविधियो एंव सेना में शमिल होने के तरीको को प्रभावी ढ़ग से प्रस्तुत करती है। विगत वर्ष के सैन्य मेले की यादे आज भी चर्चा का बिषय हैं। गत वर्ष सेना के इसी आयोजन में आस पास के सभी कालेजो, स्कूलो एंव नवयुवको ने भारी संख्या में हिस्सा लिया था।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *