शिमला: शस्त्र धारक 29 जून तक करवाएं विशिष्ट पहचान संख्या अंकित

हिमाचल: प्रदेश में 70,343 शस्त्र धारकों ने जमा करवाए शस्त्र

हिमाचल: निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों की शत-प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी तक कुल 100403 लाइसेंसधारी शस्त्रधारकों में से अब तक 70343 शस्त्र जमा करवाए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक 3278 हथियारों को रद्द अथवा जब्त किया गया।
उन्होंने बताया कि बद्दी में 1350, बिलासपुर 4913, चम्बा 5603, हमीरपुर 3898, कांगड़ा 12468, किन्नौर 1406, कुल्लू 4653, लाहौल-स्पीति 222, मण्डी 7281, नूरपुर 3954, शिमला 12111, सिरमौर 5791, सोलन में 3877 और ऊना जिला में 2816 शस्त्र जमा करवाए जा चुके हैं।
निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत सी-विजिल के माध्यम से अब तक हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से 73 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। आचार संहिता के प्रभावी होने से 23 अप्रैल, 2024 तक प्राप्त कुल शिकायतों में से 36 का निपटारा सुनिश्चित किया गया जबकी 37 शिकायतें सही न पाए जाने के कारण खारिज (क्तवच) कर दी गई।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed