कंगना रनौत बोलीं – अपनी योग्यता से राजनीति में अपना काम करके मुकाम बनाकर दिखाऊंगी

मण्डी: चुनावी अभियान के लिए मंगलवार को मण्डी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत भरमौर पहुंची। जहां मंडी संसदीय क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने विश्व प्रसिद्व चौरासी परिसर के मंदिरों में गदयाली ड्रेस लुआचडी-डोरा पहन कर किए दर्शन किए। गद्दी समुदाय की महिलाओं द्वारा पहनी जाने वाली इस पारंपरिक वेशभूषा के साथ-साथ कंगना ने गहने भी गदयाली ही पहने हुए थे।

बता दें मण्डी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत लगातार चुनावी सभाएं कर रही हैं।  इस दौरान भरमौर विधानसभा क्षेत्र में कंगना रनौत ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने  कहा कि हम मोदी की सेना और हम उनके अच्छे किए गए कार्यों और योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएंगे। हिमाचल के लिए मेरे दिल में क्या है, ये मुझे किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं है। कंगना ने कहा कि मैंने भले ही बीजेपी पार्टी चाहे अब ऑफिशियली ज्वाइन की हो, लेकिन आप लोगों ने देखा होगा कि लगभग एक दशक से मैं पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी की समर्थक हूं। यहां तक की शिवसेना ने मेरा घर तक तोड़ दिया। मैं एक गरीब घर की बेटी हूं और अपनी योग्यता से देश में अपना मुकाम बनाया है, तो निश्चय ही अपनी योग्यता से राजनीति में अपना काम करके मुकाम बनाकर दिखाऊंगी। बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने कहा कि मैं हिमाचल की बेटी हूं  मैं जहां जाती हूं, लोग मुझे कहते हैं यह पहाड़ी है। मुंबई में भी कहते हैं कि यह पहाड़ी लड़की है और यहां पर कहते हैं मुंबई की लड़की है, ऐसा थोड़ी ही होता है. मैं एक पहाड़ी लड़की हूं, मेरे माता-पिता हिमाचल से हैं। जहां तक हम हमारी पुश्तें सोच सकते हैं, वह हिमाचल से ही हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed