राज्य आपूर्ति निगम ने किया 1088 करोड़ का कारोबारः जी.एस. बाली

शिमला : हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के निदेशक मंडल की 145वीं बैठक शिमला में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा परिवहन मंत्री जी.एस. बाली ने की। बैठक में निगम की विभिन्न गतिविधियों बारे विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए।

बाली ने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम ने वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान कुल 1055 करोड़ रुपये का कारोबार किया था जबकि चालु वित्त वर्ष के दौरान यह कारोबार 1088 करोड़ रुपये का हुआ है जो पिछले वर्ष के मुकावले 33 करोड़ रुपये अथवा 3 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बेहतर प्रदर्शन के लिये सराहना करते हुए आशा जताई कि निगम भविष्य में अपने कारोबार में और अधिक वृद्धि के प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निगम के बड़े गोदामों का निर्माण किया जा रहा है तथा आवश्यक ढांचागत सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *