मुख्यमंत्री ने भवन के नक्शों की ऑनलाईन स्वीकृति के लिए ऑटो-डीसीआर प्रणाली का किया शुभारम्भ

शिमला:  छः शहरी स्थानीय निकायों और शहरी एवं नगर नियोजन विभाग के अधीन आने वाले सभी नियोजन क्षेत्रों के लिए ऑनलाईन ऑटो-डीसीआर (विकास नियंत्रण विनियमन) बिल्डिंग परमिशन सिस्टम का मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां शुभारम्भ किया। इस प्रणाली के माध्यम से भवन निर्माण की अनुमति पहले की अपेक्षा शीघ्र मिलेगी। इस ऑनलाइन प्रणाली में भवनों के नक्शे कम्प्यूटर द्वारा जांचे जाएंगे।
छः शहरी स्थानीय निकाय, नगर निगम शिमला एवं सोलन, बददी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण, नगर परिषद ठियोग व बद्दी, नगर पंचायत अर्की के अलावा शहरी एवं नगर नियोजन विभाग के अधीन आने वाले सभी नियोजन क्षेत्रों में इस प्रणाली के शुरू होने से आम लोगों को राहत मिलेगी और वह ीजजचरूध्ध्ूूूण्ीचजबचण्ीचण्हवअण्पद पर जाकर भवन निर्माण के नक्शों की स्वीकृति के लिए ऑनलाईन नए आवेदन कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रणाली के आरम्भ होने से पंजीकृत आर्किटेक्ट 500 वर्ग तक के प्लाट तक आवासीय भवन निर्माण के लिए स्वयं अनुमति देने के लिए पात्र होंगे जिसके फलस्वरूप आमजन को सम्बंधित कार्यालय के बार-बार चक्कर काटने से राहत मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रणाली को शीघ्र ही सभी शहरी व स्थानीय निकायों में भी आरम्भ किया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed