चंबा: पठानकोट के युवकों की गाड़ी खाई में गिरी, दो की मौत, तीन घायल

चंबा: प्रदेश के चंबा-जोत मार्ग पर कुट नाला के पास कार अनियंत्रित होकर 300 फुट गहरी खाई में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। जबकि, हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि पांचों युवक शुक्रवार को कार में जोत घूमने के लिए गए थे। देर शाम जोत की तरफ से वापस पठानकोट की ओर जा रहे थे। तभी चुवाड़ी तलाई गांव के कुट नाले समीप गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लगभग 300 फुट गहरी खाई में जा गिरी।  घायलों को चुवाड़ी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। मृतकों की पहचान रविंद्र सिंह राणा व साहिल निवासी मलिकपुर पठानकोट के तौर पर हुई है। हादसे में कुलदीप कुमार पुत्र लाल चंद व नरेंद्र शेट्टी पुत्र ओमप्रकाश दोनों निवासी गांव नुरोट मेहरा सारना पठानकोट व रोहित पुत्र प्रकाश चंद निवासी मलकापुर पठानकोट गंभीर रूप से घायल है। चुवाड़ी पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। वहीं, परिजनों ने प्रशासन की फौरी राहत को लेने से इन्कार कर दिया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed