भाजपा का चुनावी बॉन्ड के नाम पर काले धन को सफेद करने का षड्यंत्र अब सफल नहीं होगा – प्रतिभा सिंह

शिमला: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का स्वागत किया है जिसमें उन्होंने चुनावी बांड योजना को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस शुरू से ही इस प्रस्ताव व बॉन्ड के खिलाफ थी।

प्रतिभा सिंह ने कहा है कि 2017 में जब एनडीए सरकार ने इस चुनावी बॉन्ड योजना को वित्त विधेयक के रूप में संसद में पेश किया था उस समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने इसकी अपारदर्शी, अलोकतांत्रिक और हानिकारक प्रकृति की स्पष्ट रूप से  इसका विरोध करते हुए इसकी निंदा की थी।

प्रतिभा सिंह ने कहा है कि मोदी सरकार की इस काला धन रूपांतरण योजना को असंवैधानिक मानते हुए माननीय उच्चतम न्यायालय का फैसला बहुत ही स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा है भाजपा का चुनावी बॉन्ड के नाम पर काले घन को सफेद करने का षड्यंत्र अब सफल नही होगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed