नाबार्ड की ओर से हिमाचल प्रदेश के सहाकारी बैंकों को 550 करोड रूपये की वित्तीय सहायता

16 से 20 फरवरी तक रिज मैदान पर आयोजित होगा नाबार्ड समर्थ मेला

16 फरवरी को ग्रामीण विकास मंत्री करेंगे उद्घाटन

शिमला : हिमाचल प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय नाबार्ड द्वारा “नाबार्ड समर्थ मेला 2024” का आयोजन 16 फरवरी से 20 फरवरी तक पदमदेव कॉम्प्लेक्स, द रिज, शिमला में करवाया जा रहा है, जिसका उद्घाटन ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह द्वारा 16 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे किया जाएगा। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए नाबार्ड के सहायक महाप्रबन्धक विवेके आनंद ने बताया कि इस मेले में हिमाचल प्रदेश एवं अन्य राज्यों के ग्रामीण और दूर दराज इलाकों के स्वयं सहायता समूहों, कारीगरों और किसान उत्पादक संगठनों द्वारा तैयार उत्पादों को प्रदर्शित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नाबार्ड द्वारा प्रायोजित मेलों का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों, कारीगरों और किसान उत्पादक संगठनों को प्रोत्साहित करना और उन्हें अपनी कलाकृतियों और अपने उत्पाद बेचने के लिए एक मंच देना है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में बहुत से कलाकार हैं जो अपने कामों को प्रदर्शित करने के लिए संघर्ष करते हैं और नाबार्ड उन्हें वह अवसर प्रदान करने की कोशिश करता है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed