शिमला: लेडी गवर्नर ने राज्य रेडक्रॉस मानसिक स्वास्थ्य और पुनर्वास अस्पताल का किया दौरा

 लेडी गवर्नर ने मानसिक स्वास्थ्य  और पुनर्वास अस्पताल में रोगियों को गर्म जुराबें व् स्वच्छता किट की वितरित

शिमला:   हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस (अस्पताल कल्याण अनुभाग)  लेडी गवर्नर एवं अध्यक्षा, जानकी शुक्ल ने 13 फ़रवरी को मानसिक स्वास्थ्य और पुनर्वास अस्पताल, शिमला का दौरा किया गया, जिसमें उनके साथ अनुभाग की सदस्याओं  द्वारा अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे रोगियों को गर्म जुराबें व् स्वच्छता किट वितरित की गई। यह जानकारी  हि० प्र० राज्य रेडक्रॉस के सहायक सचिव, हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस  संजीव कुमार  ने  दी। उन्होने कहा कि “अस्पताल कल्याण अनुभाग” राज्य रेडक्रॉस का एक अंग है। अस्पतालों व् आश्रमों में रोगियों के उपचार, बच्चों के कल्याण सम्बन्धी सेवाएं, वस्त्र, दवाईयों व् अन्य प्रकार की सहूलियतें प्रदान कराने के अतिरिक्त समय-समय पर राज्य रेडक्रॉस के कार्यक्रमों के लिए धन एकत्र करना व् इसके सुचारू रूप से संचालन के लिए सहयोग देना ही इसका मुख्य उदेश्य है। अस्पताल कल्याण अनुभाग की कार्यकारी सदस्या  (डॉ०) किमी सूद ने बताया कि  लेडी गवर्नर एवं अध्यक्षा,हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस (अस्पताल कल्याण अनुभाग) के निर्देशनुसार अनुभाग की सदस्याओं द्वारा  समय -समय पर अस्पतालों  के दौरे  तथा अन्य सामाजिक गतिविविधियाँ  की जाती रहती है। उन्होने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे रोगियों को हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस द्वारा समय-समय पर उनकी आवश्यकतानुसार वस्तुएं मुहैया करवाई जाती रहती हैं।  शुक्ल ने कहा कि हि० प्र० राज्य रेडक्रॉस(अस्पताल कल्याण अनुभाग) शिमला  द्वारा की जाने वाली इस तरह की गतिविधि सराहनीय है तथा उन्होने अस्पताल कल्याण अनुभाग की सदस्याओं  से आग्रह किया कि वे  इन गतिविधियों में बढ़-चढ़  कर भाग लें। इस कार्यक्रम में (डॉ०) साधना ठाकुर, जो कि हि० प्र० राज्य रेडक्रॉस (अस्पताल कल्याण अनुभाग) की पूर्व अध्यक्षा एवं रेडक्रॉस राष्ट्रीय प्रबंध समिति की पूर्व सदस्या हैं, ने भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस द्वारा समय–समय पर इस तरह के किये जाने वाले कार्यक्रमों से अस्पताल में रह रहे मरीजों के साथ एक आत्मीयता का भाव पैदा हो गया है जिससे उनकी समस्याओं को समझ कर उनको दूर करने की कोशिश की जाती रहती है। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed