शिमला: जेओए आईटी का परिणाम न निकालने पर अभ्यर्थियों का सचिवालय के बाहर प्रदर्शन

मांगे पूरी नहीं होने पर आमरण अनशन करने की दी चेतावनी

शिमला: जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (जोओए) आईटी पोस्ट कोड-817 भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी नहीं होने से शिमला में सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अभ्यर्थियों के साथ अभिभावक भी पहुंचें। वहीं, प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों ने सरकार से जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम जारी करने की गुहार लगाई। साथ ही मांगे पूरी नहीं होने पर आमरण अनशन करने की चेतावनी दी।

अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने वर्ष 2020-21 में पोस्ट कोड-817 जेओए आईटी के 1,867 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे। प्रदेश भर से करीब एक लाख युवाओं ने इन पदों के लिए आवेदन किया। आवेदन करने के बाद आयोग ने 21 मार्च 2021 को लिखित परीक्षा ली। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयोग ने पहले एक फरवरी से 24 फरवरी 2022 और उसके बाद दो मार्च और 22 जून 2022 को स्किल टेस्ट भी करवाया।  लिखित और स्किल टेस्ट में उत्तीर्ण 4,335 अभ्यर्थियों के लिए एक अगस्त से 31 अगस्त 2022 तक 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा करवाई गई। इसके बावजूद अभी तक अंतिम परिणाम घोषित नहीं किया गया। युवाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 60 दिन के भीतर उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया था। अब इतने अधिक दिन बीत जाने के बाद भी प्रदेश सरकार निर्णय नहीं ले पाई है। इसके चलते अभ्यर्थियों को मानसिक परेशानी से जूझना पड़ रहा है। कई अभ्यर्थी ओवरऐज हो रहे हैं। कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी समेत घर पर दिन रात एक कर परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को समय पर नौकरियां नहीं मिल रहीं। उन्होंने कहा कि अगर परिणाम को जल्द जारी नहीं किया गया तो प्रदेश भर में उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed