लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा

शिमला : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज यहां बताया कि राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के संदर्भ में नोडल अधिकारियों, सेक्टर अधिकारियों, आय-व्यय निगरानी दलों, एमसीसी दलों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उपायुक्त कार्यालय बचत भवन में प्रातः 11 बजे आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारियों के लिए 20 फरवरी, 2024 को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा और अतिरिक्त निदेशक शहरी विकास जगन सिंह ठाकुर इसमें रिर्सोस पर्सन होंगे। एमसीसी दल के लिए प्रशिक्षण 21 फरवरी, 2024 को प्रदान किया जाएगा और संयुक्त सचिव जनजातीय विकास विक्रम सिंह नेगी इसमें रिसोर्स पर्सन होंगे। आय-व्यय निगरानी दलों के लिए प्रशिक्षण 27 फरवरी, 2024 को प्रदान किया जाएगा और उपमण्डलाधिकारी रामपुर बुशैहर निशांत तोमर इसमें रिसोर्स पर्सन होंगे। सेक्टर अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण 29 फरवरी, 2024 को प्रदान किया जाएगा और तहसीलदार निर्वाचन शिमला राजेन्द्र शर्मा इसमें रिसोर्स पर्सन होंगे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed