शिमला: ISBT टूटीकंडी में गाड़ी के शोरूम में लगी आग, लाखों का नुकसान

 शिमला: राजधानी शिमला के टूटीकंडी आईएसबीटी बस अड्डे पर स्थित गाड़ी के शोरूम में आज सुबह आग लग गई। आग की लपटों से बस अड्डे पर मौजूद यात्री भी सहम गए। अग्निकांड में शो रूम में खड़े तीन नए वाहनों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। वहीं लाखों का स्पेयर पार्ट और अल्लाइनमेट मशीन जल गई। आग इतनी भंयकर थी कि बालूगंज के अलावा छोटा शिमला  और मॉल रोड अग्निशमन केंद्रों से भी अग्निशमन की गाड़ियां बुलानी पड़ी। दमकल के चार वाहनों को आग पर काबू करने में लगभग तीन घण्टे लग गए। आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। गनीमत ये रही की हादसे के दौरान शोरूम में कोई मौजूद नहीं था।

बालूगंज फायर स्टेशन प्रभारी गोपाल दास ने बताया कि बुधवार तड़के 4 बजकर 21 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। फायर कर्मियों की मुस्तेदी से आग पर काबू पाकर बड़ा नुकसान होने से बचाया गया। उन्होंने कहा कि अग्निकांड में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हुआ है। वहीं दो करोड़ की संपति को नष्ट होने से बचाया गया। उन्होंने कहा कि इस घटना में  कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। फ़िलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं बालूगंज पुलिस द्वारा आग लगने के कारणों की जाँच की जा रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed