पान मसाला विज्ञापन पर दिल्ली सरकार सख्त, अभिनेता अजय देवगन को नोटिस

पान मसाला विज्ञापन पर दिल्ली सरकार सख्त, अभिनेता अजय देवगन को नोटिस

नई दिल्ली : दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने तंबाकू उत्पादों के छ: विज्ञापन दिखने के लिए बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन को सख्त अनुपालन नोटिस जारी किया है। अतिरिक्त निदेशक (स्वास्थ्य) एस. के. अरोड़ा ने कहा कि इसके मद्देनजर यह स्पष्ट है कि उपरोक्त पान मसाले का विज्ञापन तंबाकू उत्पादों के ब्रांड प्रचार के लिए किया जा रहा है, जो उपभोक्ताओं विशेष तौर पर नाबालिगों को भ्रमित कर रहा है। यह सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद कानून, 2003 के तहत जन स्वास्थ्य आचरण का बड़ा उल्लंघन है।

यहां पर याद दिला दें कि सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद कानून, 2003 की धारा पांच के तहत तंबाकू उत्पादों का सभी तरह का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष विज्ञापन प्रतिबंधित है। अतिरिक्त निदेशक (स्वास्थ्य) के मुताबिक, सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद कानून की धारा पांच के उल्लंघन की जिम्मेदारी उपरोक्त तंबाकू कंपनी पर है। बावजूद इसके विज्ञापन में दिखकर आप भी कानून की धारा पांच के तहत इस उल्लंघन के एक पक्ष बन गए हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए इस पत्र के जरिए आपको ऐसे विज्ञापन में नहीं दिखने के लिए सख्त अनुपालन नोटिस जारी किया जाता है। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने इससे पहले भी पत्रों के जरिए बॉलीवुड कलाकारों को इन विज्ञापनों से दूर रहने के लिए कहा था। इसके लिए बॉलीवुड कलाकार शाहरुख खान और अजय देवगन की पत्नियों को खत लिखकर ऐसे विज्ञापन नहीं करने की अपील की थी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *