हिमाचल: प्रदेश में पांच दिन बारिश-बर्फबारी के आसार

हिमाचल: प्रदेश में पांच दिन बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। जिसके चलते दो दिन पांच जिलों में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार लगातार दो पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से 30-31 जनवरी से अगले 2-3 दिनों तक मध्य व उच्च पर्वतीय जिलों लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कुल्लू, मंडी, सिरमौर, शिमला के कई भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है।

31 जनवरी व 1 फरवरी को मण्डी, चंबा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति व किन्नौर के ऊपरी भागों में भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी हुआ है। इसके अलावा कई भागों में अंधड़ व बिजली चमकने का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है। राज्य में 4 फरवरी तक बारिश-बर्फबारी का दौर जारी रहने के आसार हैं। हालांकि, 2 फरवरी को उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों को छोड़कर अन्य में मौसम साफ रहने के आसार हैं।  विभाग के अनुसार पहला पश्चिम विक्षोभ 30 जनवरी व दूसरा 3 फरवरी को सक्रिय होने के आसार हैं। इसके प्रभाव से प्रदेश के मौसम में यह बदलाव आ सकता है। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed