"देश" में इस वक्त "एकता" व "सतर्कता" दोनों जरूरी....

हिमाचल: पूरे प्रदेश में शहीद दिवस पर रखा जाएगा दो मिनट का मौन

हिमाचल: प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि 30 जनवरी को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य पर पूरे देश में भारत के स्वतंत्रता संघर्ष में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि 30 जनवरी को पूरे प्रदेश में शहीद दिवस के अवसर पर प्रातः 11.00 बजे दो मिनट का मौन रखा जाएगा। सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में कार्य एवं आवागमन दो मिनट के लिए बंद रहेगा। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम तथा राष्ट्रीय एकता विषयों पर वार्ता एवं भाषण हाइब्रिड मोड पर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने आम जनता से भी आग्रह किया कि शहीद दिवस के आयोजन में वे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed