हिमाचल: कल से बिगड़ सकता है मौसम, बारिश-बर्फबारी की संभावना

हिमाचल: प्रदेश की ऊंची चोटियों में ताजा बर्फबारी; 13 दिसंबर से मौसम साफ

हिमाचल : प्रदेश के कुछ हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते कुल्लू और लाहौल घाटी में सोमवार देर रात से मौसम खराब रहा। जिसके चलते रोहतांग के साथ बारालाचा, सेवन सिस्टर पीक, हनुमान टिब्बा सहित ऊंची चोटियों में ताजा बर्फबारी हुई मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज राज्य के मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ले अनुसार प्रदेश में मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ के चलते चंबा, लाहुल-स्पीति, कुल्लू, मंडी और शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के कुछ हिस्सो में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसके बाद 13 से 15 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने की संभावना जताई जा रही है। 16 दिसंबर को फिर से कुछ भागों में बारिश-बर्फबारी जबकि 17 दिसंबर से मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed