प्रदेश में आज आये कोरोना के 370 मामले,  ठीक हुए 830 मरीज

  • आज 17 कोरोना संक्रमित लोगों की हुई मौत

हिमाचल: प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के 370 नये मामले आए हैं। जिनमें बिलासपुर में 17, चंबा में 33, हमीरपुर में 15, कांगड़ा में 116,  किन्नौर में 10, कुल्लू में 8, लाहुल स्पीति 7, मण्डी 60, शिमला में 24,  सिरमौर में 32, सोलन में 23 और ऊना में 25  मामले आये हैं।

वहीं प्रदेश में आज 830 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिनमें बिलासपुर 30,  चंबा से 84,  हमीरपुर में 73, कांगड़ा में 198, किन्नौर से 28, कुल्लू में 37, लाहुल स्पीति 21, मण्डी 140,  शिमला 104, सिरमौर से 26,  सोलन में 49 और ऊना में 40  लोग स्वस्थ हुए हैं।

प्रदेश में आज 17 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई हमीरपुर में 1, मण्डी में 2, शिमला में 4, सोलन में 2, ऊना में 1, कुल्लू में 1, सिरमौर में 2, चंबा में 2 और कांगड़ा में 2 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है।

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 198313 पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामले 5402 हैं। अब तक 189522 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 3368 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 5 प्रदेश से बाहर जा चुके हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *