बैडमिंटन में दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला की छात्राएं रहीं ओवरऑल विजेता; डीएवी न्यू शिमला बना उपविजेता

डीएवी टूटू की प्रधानाचार्या जीवन ज्योति, दयानंद पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या अनपुम ने की सभी प्रतिभागी टीमों के बेहतरीन खेल प्रदर्शन की सराहना 

कहा- खेल हमें स्वस्थ और मजबतू बनाते हैं व जीत-हार को शालीनता से स्वीकार करना भी सिखाते हैं

दो दिवसीय खेल आयोजन आज सम्पन्न

शिमला: इंदिरा गाँधी खेल परिसर में डीएवी राष्ट्रीय खेल क्लस्टर स्तरीय (जोऩ -ए ई) अडं र-19 के तहत मेजबान के रूप में दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला व डीएवी टूटू द्वारा आज शूटिंग (राइफ़ल, पिस्टल) बैडमिंटन प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। दो दिवसीय खेल आयोजन का आज समापन भी किया गया। इन प्रतियोगिताओं में सभी प्रति भागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इनमें दयानंद पब्लिक स्कूल, डीएवी लक्कड़ बाजार, डीएवी रिकांगपिओ, डीएवी न्यू शिमला, डीएवी टूटू, डीएवी सरस्वती नगर, डीएवी शोधी, डीएवी कुमारसैन, डीएवी बरमाणा , डीएवी रामपुर विद्यालय शामिल रहे।
शटिूगं प्रतियोगिता के तहत छात्र वर्ग (वर्ग एयर राइफल) में डीएवी न्यू शिमला ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्राओं के वर्ग में एयर राइफल में डीएवी रिकांगपिओ प्रथम व दयानदं पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा। शूटिंग में ही छात्र वर्ग (एयर पिस्टल) में दयानंद पब्लिक स्कूल प्रथम तथा डीएवी न्यू शिमला द्वितीय स्थान पर रहा और छात्राओं के वर्ग (एयर पिस्टल) में डीएवी न्यू शिमला ने प्रथम तथा डीएवी कुमारसेन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
डीएवी टूटू द्वारा आयोजित की गई बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में छात्राओं के वर्ग में दयानंद पब्लिक स्कूल प्रथम तथा डीएवी न्यू शिमला दूसरे स्थान पर रहा, वहीं छात्र वर्ग में डीएवी न्यू शिमला प्रथम तथा डीएवी सरस्वती नगर द्वितीय स्थान पर रहा।
मेजबानी कर रहे दोनों विद्यालयों डीएवी टूटू की प्रधानाचार्या जीवन ज्योति, दयानंद पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या अनपुम ने सभी प्रतिभागी टीमों के उत्तम खेल कौशल प्रदर्शन की सराहना की ।
उन्होंने कहा कि खेल हमें स्वस्थ और मजबतू बनाते हैं और जीत – हार दोनों को शालीनता से स्वीकार करना भी सिखाते हैं। उन्होंने सभी विजेताओंको पदक प्रदान करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दीं।
प्रधानाचार्य डीएवी शोघी लखवीर सिहं भी इस अवसर पर मौजदू रहे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed