ताइक्वांडो में दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी

डीएवी लकड़ बाजार बना द्वितीय विजेता

दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला ने डीएवी राष्ट्रीय खेल क्लस्टर स्तरीय  अंडर-19 के तहत किया  विविध खेलों का  आयोजन

 टेबल टेनिस, जडूो, ताइक्वांडो, राइफ़ल शूटिंग, योग सबंधी प्रतियोगिताएँ आयोजित

खिलाड़ियों को अनुशासित रहते हुए अपने खेल को खेलना चाहिए – दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला प्रधानाचार्या अनुपम

शिमला: इंदिरा गाँधी खेल परिसर में डीएवी राष्ट्रीय खेल क्लस्टर स्तरीय (जोऩ -ए, ई) अडं र-19 के तहत मेजबान
के रूप में दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला द्वारा टेबल टेनिस, जडूो, ताइक्वांडो, राइफ़ल शूटिंग, योग सबंधी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं।
इन प्रतियोगिताओं में जिला शिमला के 10 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इनमें दयानंद पब्लिक स्कूल, डीएवी लक्कड़ बाजार, डीएवी रिकांगपिओ, डीएवी न्यू शिमला, डीएवी टूटू, डीएवी सरस्वती नगर, डीएवी शोधी, डीएवी कुमारसैन, डीएवी बरमाणा, डीएवी रामपुर से 104 प्रतिभागियों ने (छात्र वर्ग -60, छात्रा वर्ग -44) अपना दमखम दिखाया।
ताइक्वांडो प्रतियोगिता के तहत ( दिनांक 5 दिसबंर) छात्र वर्ग में दयानन्द पब्लिक स्कूल शिमला ने प्रथम, डीएवी स्कूल लक्कड़ बाज़ार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ताइक्वांडो प्रतियोगिता के तहत दयानंद पब्लिक स्कूल से देव, पारस, मयंक तथा अंश ठाकुर द्वारा व्यक्ति गत रूप से स्वर्ण पदक तथा पवन व दिव्यम द्वारा व्यक्ति गत रूप से रजत पदक प्राप्त किए गए।

वहीं जुडो प्रतियोगिता में दयानंद पब्लिक स्कूल ने छात्र वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा छात्राओं के वर्ग में डीएवी लक्कड़ बाजार प्रथम स्थान पर रहा। योग प्रतियोगिता के तहत ही छात्राओं के वर्ग में डीएवी रामपुर प्रथम, डीएवी शोघी दुसरे स्थान पर रहा तथा छात्र वर्ग में डीएवी टूटू प्रथम, डीएवी लक्कड़ बाज़ार ने दसूरा स्थान प्राप्त किया। टेबल टेनिस छात्र वर्ग में डीएवी न्यू शिमला प्रथम, डीएवी टूटू द्वितीय तथा छात्राओं के वर्ग में डीएवी न्यू शिमला प्रथम वहीं डीएवी सरस्वती नगर ने दसूरा स्थान हासिल किया।
क्लस्टर प्रभारी एवं प्रधानाचार्या डीएवी लक्कड़ बाज़ार कामना बेरी व प्रधानाचार्य टूटू जीवन ज्योति इस अवसर पर मौजूद रहीं। मेजबानी कर रहे दयानंद पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या अनपुम ने सभी प्रतिभागी टीमों को संबोधित करते हुए उनके कठिन परिश्रम, लग्न, निष्ठा, प्रदर्शन  के लिए उनकी प्रशंसा की तथा भविष्य में भी अच्छी खेल भावना के साथ उत्कृष्ट खेल खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अनुशासित रहते हुए अपने खेल को खेलना चाहिए। उन्होंने सभी विजेताओं को पदक प्रदान करते हुए बधाई दी, साथ ही राज्य स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन हेतु  प्रेरित करते हुए शुभकामनाएँ दीं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed