भारतीय सेवा में कार्यरत कैप्टन अभिमन्यु ने किये छात्रों से अपने अनुभव साझा

शिमला: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्योलिया शिमला में बीते दिन एक विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय सेवा में कार्यरत कैप्टन अभिमन्यु ठाकुर को आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान कैप्टन अभिमन्यु ठाकुर ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने अपने स्कूली शिक्षा जोकि उन्होंने आरआईएमसी ( RIMC) देहरादून से ग्रहण की है इसके साथ भारतीय सेवा में कमीशन होने तक तथा उसके बाद के अनुभव साझा किये। इस प्रेरणा पूर्वक कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य निशा भलूनी ने कैप्टन अभिमन्यु ठाकुर को किन्नौरी टोपी पहनाकर सम्मानित किया।

छात्रों ने व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम के तहत आईटीआई जुन्गा तथा फॉरेंसिक लैब जुन्गा का भ्रमण

इसके अतिरिक्त एक अन्य कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छठी से आठवीं तक के छात्रों ने व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत आईटीआई जुन्गा तथा फॉरेंसिक लैब जुन्गा का भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों ने औद्योगिक प्रशिक्षण के विभिन्न पहलुओं का ज्ञान प्राप्त किया। फोरेंसिक लैब में डॉक्टर मीनाक्षी महाजन ने छात्रों को फोरेंसिक विज्ञान की बारिकियों से अवगत करवाया। इस व्यवसायिक यात्रा के दौरान वोकेशनल टीचर संतोष राज चौहान, सुरेश शर्मा ,भास्करानंद शर्मा, अनीता वर्मा तथा गुलशन चौहान छात्रों के साथ रहे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed