पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

सोलन: चाकू से बस कंडक्टर पर हमला, बीच बचाव करने आया व्यक्ति घायल

सोलन: शिमला से चंडीगढ़ जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस में कंडक्टर के किराया मांगने पर हंगामा हो गया। बहस इतनी बढ़ गई कि नेपाली मूल व्यक्ति ने चाकू निकाल लिया। हालांकि यह चाकू मामला शांत करवा रहे अन्य यात्री को लग गया। व्यक्ति की छाती पर चाकू लगने के बाद उसे तुरंत ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया। जहां से व्यक्ति की हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ के सेक्टर 32 अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं इसकी जानकारी परवाणू पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर ही तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार नेपाली मूल के तीन लोग बस में देर रात करीब 10:15 बजे गंतव्य की ओर जाने के लिए चढ़े थे। इस दौरान परिचालक टिकट बनाने के लिए आया और तीनों से पैसे मांगे। इस बात को लेकर तीनों की परिचालक से बहस हो गई। मामले की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन योगेश रोल्टा ने की।

आरोपी तीनों नेपाली युवकों को पुलिस रिमांड पर सोमवार तक  भेज दिया गया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed