16 नवम्बर से शिमला-अमृतसर विमान सेवा होगी शुरु; एलाइंस एयर ने शेड्यूल किया जारी

शिमला: एयरपोर्ट प्रबंधन के प्रवक्त्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा एवं पर्यटकों को सुगम यात्रा के दृष्टिगत शिमला-अमृतसर विमान सेवा 16 नवम्बर से शुरु की जा रही है। विमान सेवा से हिमाचल एवं पंजाब के दो बड़े शहरों के बीच यातायात में सुगमता प्राप्त होगी।
  उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में विमान कंपनी एलाइंस एयर ने अपना शेड्यूल भी जारी कर दिया है। यह विमान सेवा सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, वीरवार एवं शनिवार को अपने विमान का संचालन करेगा।
  उन्होंने बताया कि यह विमान सेवा शिमला से प्रातः 8 बजकर 10 मिनट पर अपनी उड़ान भरेगा तथा 9 बजकर 10 मिनट पर अमृतसर पहुंचेगा, वहीं अमृतसर से प्रातः 9 बजकर 35 मिनट पर उड़ान भरेगा और 10 बजकर 35 मिनट पर शिमला पहुंचेगा। शिमला से अमृतसर का किराया विमान कम्पनी द्वारा 1999 रुपये निर्धारित किया है।
  अधिक जानकारी के लिए यात्री विमानन कंपनी की अधिकारिक वेबसाईट  www.allianceair.in  या उनके ट्रैवल पार्टनर से सम्पर्क कर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed