सोलन: बद्दी के भूपनगर पंचायत में पाकिस्तानी कॉलोनी नाम से कोई भी बस्ती नहीं..
सोलन: बद्दी के भूपनगर पंचायत में पाकिस्तानी कॉलोनी नाम से कोई भी बस्ती नहीं..
सोलन: सोलन जिले के बद्दी के भूपनगर पंचायत में पाकिस्तानी कॉलोनी नाम से कोई भी बस्ती नहीं है। पुलिस के अनुसार शरारती तत्वों ने जानबूझ कर यहां का फर्जी पता दिया है। अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है, जिसने यह पता देकर कोरियर मंगवाया। स्थानीय पंचायत प्रधान सुमन लता ने भी ऐसी कोई कॉलोनी अपनी पंचायत में नहीं होने की बात कही है। भूपनगर पंचायत में कुछ लोगों ने किराये के लिए बहुमंजिला मकान बनाए हैं। जिन मकानों को लोगों ने अपने हिसाब से कॉलोनी के नाम दिए हैं। कुछ दिन पूर्व एक कुरियर आया जिस पर कॉलोनी का नाम पाकिस्तानी कॉलोनी लिखा हुआ था। यहां पर ऐसा पता न मिलने के बाद सोशल मीडिया में बात फैल गई। हिंदू जागरण मंच ने इस बारे में एसपी को शिकायत पत्र सौंप कर इसकी जांच करने की मांग उठाई। एसपी मोहित चावला ने बताया कि जिस व्यक्ति के नाम पर कोरियर आया है उसे पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। यह व्यक्ति मंगलवार को बद्दी से बाहर था। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।