बिलासपुर : भाखड़ा भ्रमण पर जा रहे बच्चों की बस पलटी…

बस में सवार यात्रियों और बच्चों को आईं मामूली चोटें 

बिलासपुर : पंजाब से भाखड़ा डैम घूमने आईं स्कूली छात्राओं की बस श्री नयनादेवी जी के औलिंडा में सड़क पर पलट गई। हादसे में 40 छात्राओं और दो अध्यापकों को मामूली चोट आई हैं, जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे गई है। कोट कहलूर थाना पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार को पंजाब के बठिंडा जिले में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बुर्जगिल की 55 छात्राएं स्कूल स्टाफ के 7 सदस्यों के साथ निजी बस में भाखड़ा डैम घूमने के लिए जा रही थीं। शनिवार दोपहर करीब एक 1:00 बजे बस जब औलिंडा चौक के पास पहुंची तो उतराई में बस की रफ्तार अचानक तेज हो गई। इसी बीच बस पहाड़ी से टकराई और सड़क पर पलट गई।  स्थानीय निवासियों और अन्य वाहनों से गुजर रहे लोगों ने छात्राओं को बस से निकाला। घायल हुईं 40 छात्राओं और दो अध्यापकों को बीबीएमबी के नंगल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें उपचार दिया गया। उधर, डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि सभी बस सवार सुरक्षित हैं। बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed