शिमला: महापौर ने टूटीकंडी में किया 89 लाख रुपये की लागत से बने जिम पार्क, सार्वजनिक शौचालय और दुकानों का उदघाटन 

शिमला: राजधानी शिमला के टूटीकंडी वार्ड में लोगों को नगर निगम ने महापौर सुरेंद्र चौहान ने आज (मंगलवार को ) 89 लाख रुपये की लागत से वार्ड में बने नव निर्मित जिम पार्क, सार्वजनिक शौचालय और पार्क के साथ बनी नई दुकानों का उदघाटन कियावार्ड के पूर्व पार्षद आनंद कौशल ने महापौर का स्वागत किया। इस मौके पर उप महापौर उमा कौशल भी मौजूद रहीं। इस दौरान दुकानों की चाबियाँ भी दुकानदारों को सौंपी। नई दुकानें मिलने से कारोबारियों को राहत मिली है। यह लंबे समय से दुकान मिलने का इंतजार कर रहे थे। 

नगर निगम के अनुसार टूटीकंडी चौक पर 60 लाख रुपये की लागत से तैयार किए इस कांप्लेक्स में दस दुकानें बनाई गई हैं। इन्हें यहां के तहबाजारियों को पांच हजार रुपये मासिक किराये पर दिया है। 13 लाख रुपये की लागत से बने जिम पार्क में लोगों को सुबह व्यायाम की सुविधा मिलेगी। इसमें व्यायाम के लिए कई उपकरण लगाए गए हैं। 16 लाख रुपये की लागत से सार्वजनिक शौचालय भी शुरू कर दिया है। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने टूटीकंडी से एक ओर टैक्सी चलाने, पार्किंग बनाने जैसी अन्य मांगें भी महापौर के सामने रखीं। इस अवसर पर पूर्व पार्षद आनंद कौशल, नगर निगम कमिश्नर व अन्य अधिकारियों के साथ टूटीकंडी के स्थानीय लोग भी भारी संख्या में मौजूद रहे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed